टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल 2022 इस बार महाराष्ट्र में खेला जा रहा है. मगर, कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने भीड़ की क्षमता को 50% तक बढ़ाने की इच्छा जताई है. मगर, बीसीसीआई अभी इसे लेकर उलझन में है.
15 अप्रैल के आस-पास बीसीसीआई ले सकता है फैसला
दरअसल, कोविड-19 मामलों की संख्या में भारी गिरावट के बाद, राज्य सरकार आईपीएल 15 में भीड़ की क्षमता को 50% तक बढ़ाने की इच्छुक है. पूर्व आईसीसी, बीसीसीआई और एमसीए अध्यक्ष शरद पवार, जो राज्य में सरकार में एक महत्वपूर्ण सहयोगी भी हैं, उन्होंने पहले ही इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ सकारात्मक चर्चा की है. इस मुद्दे पर दोनों एक ही पृष्ठ पर हैं. मगर, बीसीसीआई अभी हालात का और मुआयना करना चाहता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को देश के बाहर कराना पड़ा था. ऐसे में हम अभी सुरक्षित खेल चाहते हैं. बीसीसीआई 15 अप्रैल के आस-पास भीड़ की समीक्षा करेगा, तभी जाकर भीड़ बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
Recent Comments