टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में चेन्नई की टीम को कोलकाता के हाथों हार मिली थी. हालांकि, चेन्नई के लिए धोनी और ब्रावो का फॉर्म में होना टीम के लिए अच्छी खबर है. मगर, पिछले मैच की गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर एक बड़ी समस्या नजर आई थी. चेन्नई की टीम की कोशिश होगी कि वे इस पर काम करें. चेन्नई के लिए एक और खुशखबरी है कि मोईन अली टीम से जुड़ चुके हैं और वे आज के मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे. इससे चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत होगी.

रोमांचक मैच होने की उम्मीद

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो पिछले मैच में मिली हार के बाद भी कप्तान केएल राहुल ने इससे एक अच्छी शुरुआत कहा था. पिछले मैच में टॉप ऑर्डर के फेल हो जाने के बाद मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने खासकर, दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में दुश्मनथा चमीरा ने अच्छी गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया था. ऐसे में पिछले मैच की गलतियों को भूल कर टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.