देवघर(DEOGHAR): जिला खेल प्राधिकरण सह देवघर जिला ओलिंपिक संघ के सचिव आशीष झा का चयन कामनवेल्थ गेम्स के लिए कैम्प में बतौर तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है. वे दिल्ली लॉन बॉल इंडिया टीम के अधिकारी बने हैं. विदित हो आशीष झा ने नेशनल तकनीकी की परीक्षा पास की हुई है. ये काफी गर्व की बात है कि देवघर से पहली बार कोई अंतराष्ट्रीय स्तर पर जा रहा है. आशीष झा 1 अप्रैल से 1 मई तक भारतीय टीम के साथ रहेंगें.

चयनित खिलाड़ी जून में कामनवेल्थ गेम्स के लिए लंदन स्थित बर्मिंघम जाएंगे. आशीष झा ने कहा कि अगर सभी का साथ मिला तो जिले में जल्द लॉन बॉल का ग्राउंड बनाने का प्रयास करेंगे और अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव को यहां के बच्चों को देंगे. ताकि, हमारे खिलाड़ी भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें. जिला ओलिंपिक संघ और जिला खेल प्राधिकरण के सभी सदस्यों, खेल प्रेमियों ने आशीष झा को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर