टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में आज कोलकाता और बेंगलुरू के बीच मुकाबला होने जा रहा है. डोनोमन ही टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है. मैच से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी आई है. आरसीबी के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मैक्सवेल अपनी शादी के कारण लीग के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, कोरोना नियमों को देखते हुए वे तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद आरसीबी फ्रेंचाइजी ने दी.  

भारतीय मूल की विनी रमन के साथ तमिल रीति रिवाज से की शादी

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ तमिल रीति रिवाज से शादी की है. उन दोनों ने शादी पहले भी कर ली थी लेकिन तमिल रीति-रिवाजों से उन्होंने फिर से शादी की है. मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. हालांकि, दोनों ने शादी तो पहले ही कर ली थी, लेकिन इस बार तमिल रीति रिवाज से की है. यही वजह थी कि मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआत से ही टीम से नहीं जुड़ सके. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को मौजूदा सीजन में 11 करोड़ रुपए के साथ रिटेन किया है.

RCB और KKR के बीच आज मुकाबला

आरसीबी और केकेआर के बीच शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला होगा. बेंगलुरू ने जहां 2 मैचों में 1 में जीत दर्ज की है वहीं कोलकाता के नाम भी 2 मैचों में 1 जीत दर्ज है. कोलकाता के लिए एक बुरी खबर जरूर है. कोलकाता के विस्फोटक ऑल राउंडर आंद्रे रसेल के शोल्डर इंजरी के कारण उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.