टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में आज मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस में कहा कि मैच में ड्यू फैक्टर ज्यादा असर नहीं डालेगा. लेकिन, हम चाहते हैं कि हम लक्ष्य का पीछा करें. हम एक युवा टीम हैं और पिछले मैच की गलतियों से सीख कर हम आगे बढ़ेंगे. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मगर, अब उनकी कोशिश होगी कि वो एक अच्छा स्कोर खड़ा करे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 की बात करें तो मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं राजस्थान की टीम में नाथन कल्टर-नील की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है.