टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने रिकॉर्ड 170 रनों की पारी खेली.

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला इंग्लैंड के लिए कुछ खास सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हीली और रेचल हेन्स ने पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की. एलिसा हीली ने 170 रनों की पारी खेली. वही रेचल हेन्स ने 68 रन बनाए. इसके बाद बैटिंग करने आयी बेथ मूनी ने भी 62 रनों की शानदार पारी खेली. इन तीनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड की टीम 285 रनों पर ही सिमटी

357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 285 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा नैट सेवीयर ने नाबाद 148 रनों की पारी खेली. शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों से नवाजा गया.