टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में बीते दिन पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. यह चेन्नई की इस आईपीएल में लगातार तीसरी हार है. इस हार के पीछे की वजह चेन्नई की बल्लेबाजी तो है ही लेकिन उससे भी बड़ा कारण पंजाब के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन रहे हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों पर 60 रनों की धुआंधार पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चेन्नई के दो विकेट भी झटके.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही किया कमाल

पंजाब के शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए लिविंगस्टोन ने ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी में लिविंगस्टोन ने पांच छक्के और पांच चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने सेट हो चुके शिवम दुबे को कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ड्वेन ब्रावो को भी कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं चेन्नई की बल्लेबाजी भी उनके हार की बड़ी वजह रही. शिवम दुबे और धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई. आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.