टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में बीते दिन दिनेश कार्तिक की तूफ़ानी पारी की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेल आरसीबी को जीत दिला दी. इस शानदार पारी के लिए कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गए.
प्लेसिस ने की कार्तिक की तारीफ
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की. प्लेसिस ने कहा कि कार्तिक अभी अपना बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस मैच को जीतने के लिए आपको एक बहुत अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत होती है और कार्तिक वैसे ही खिलाड़ी हैं. अंत तक उनका संयम, वास्तव में अविश्वसनीय है. कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2019 वर्ल्डकप में खेला था. वे अब एक फिनिशर के तौर पर भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं.
बता दें कि जॉस बटलर, देवदत्त पडीकल और हेटमायर की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने आरसीबी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की पारी की बदौलत आरसीबी ने 4 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.
Recent Comments