टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत के बाद कोलकाता के फैंस काफी उत्साहित हैं. मगर, इस मैच के बाद कोलकाता के खिलाड़ी नीतीश राणा और मुंबई के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया है. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को किस लिए दोषी माना गया है, ये नहीं बताया गया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लेवल वन के अपराध के दोषी पाए जाने पर नीतीश राणा को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और फटकार लगाई गई है. वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ फटकार लगा कर छोड़ दिया गया है.
कमिन्स ने खेली 15 गेंदों पर 56 रनों की विस्फोटक पारी
बता दें कि आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कोलकाता के पैट कमिन्स ने अंत में 15 बॉल पर 6 छक्कों की मदद से तूफ़ानी 56 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए कमिन्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments