टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरह पंजाब ने अपने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं गुजरात ने अभी तक खेले अपने दोनों मुकाबलों को जीता है.
पंजाब की बात बारें तो इस टीम में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे शानदार ओपनर हैं. दोनों खिलाड़ी कभी भी मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. इसके बाद भानुका राजपक्षे और जितेश भी अहम पारी खेल सकते हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रबाड़ा और राहुल चहर टीम की गेंदबाजी कमान को संभालेंगे.
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में हैट्रिक जीत पर होगी गुजरात टाइटंस की नजर
गुजरात की ओर से शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया के टीम में रहते विरोधी टीम का जीतना आसान नहीं है. सीजन के पहले ही मैच में 24 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को जीत दिलाने वाले तेवतिया का फॉर्म तगड़ा लग रहा है. आज अगर उनका बल्ला चला तो उनकी पुरानी टीम पंजाब भारी संकट में आ सकती है. वहीं गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी टीम को हर नैया से पार लगा सकते हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
Recent Comments