टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत की स्टार स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भले ही तीन साल अपने खेल से दूर रही हो, मगर अपनी वापसी से उन्होंने बता दिया कि उनके खेल में अभी भी वही दम है. 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वापसी करते हुए भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं. यही नहीं पीएसए वर्ल्ड डबल्स चैम्पियनशिप में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है. शनिवार को ग्लासगो के स्कॉट्सटन लीजर सेंटर में पीसए डबल्स चैंपियनशिप में दीपिका ने पहले सौरव घोषाल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लिश जोड़ी एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स को 11-6, 11-8 से हराया. दीपिका ने बाद में महिला युगल फाइनल में जोशना चिनप्पा के साथ हाथ मिलाया और इंग्लैंड की सारा-जेन पेरी और एलिसन वाटर्स को 11-9, 4-11, 11-8 से मात दी.  

ग्रुप स्टेज में मिली हार का लिया बदला

इस जीत के साथ ही जोशना और दीपिका ने ग्रुप स्टेज में सारा और एलिसन के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया है. जोशना ने मैच के बाद कहा कि हम फाइनल में एक अच्छी ठोस योजना के साथ आना चाहते थे क्योंकि उन्होंने हमें कुछ दिन पहले हराया था. यह एक कठिन मैच था और विजेता बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. दीपिका ने कहा कि चूंकि मैं तीन साल बाद कम्पेटिटिव स्क्वैश में लौट रही थी, मुझे वास्तव में इस टूर्नामेंट से बहुत उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैं खुश हूं. बता दें कि पिछले साल दीपिका ने डो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.