टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आईसीसी को चार देशों के बीच वार्षिक टूर्नामेंट के प्रस्ताव को आईसीसी ने खारिज कर दिया है. पीसीबी द्वारा पेश किये गए इस प्रस्ताव में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हर साल एक टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव था. जिसे आईसीसी के अधिकांश सदस्यों का समर्थन नहीं मिला. इस प्रस्ताव को पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने रविवार को दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान रखा था और इसके बारे में एक डिटेल प्लान बताया था.
ज्यादातर सदस्यों ने नहीं किया समर्थन
रमीज राजा ने इस प्रस्ताव के समर्थन में काफी लंबी बात की, जिसके बाद बोर्ड के कुछ सदस्यों ने उनका समर्थन भी जरूर किया. मगर, अधिकांश सदस्य इसके पक्ष में नहीं थे. बोर्ड के अधिकांश सदस्य अभी बाइलेटरल कमिटमेंट पर ध्यान देना चाहते हैं. यह उनके लिए अभी ज्यादा महत्वपूर्ण है. वहीं एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. उनका मानना है कि अभी उनके बाद एशिया कप के रूप में एक मल्टी-टीम टूर्नामेंट है और वो अभी उसपर ही ध्यान देना चाहते हैं.
Recent Comments