टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट को सौंपी गई है. इस मेजबानी का मुख्य उद्देश्य राज्य की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.  

बता दें कि फरवरी में खेलों की मेजबानी के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए एक विशेष बातचीत की अवधि विक्टोरिया को दी गई थी. मेजबानी मिलने के बाद विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने एक बयान में कहा कि 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए विक्टोरिया को मेजबान स्थल के रूप में चुना जाना एक बड़े सम्मान की बात है. हम अपने पूरे राज्य में दुनिया का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हम सभी देशों का इंतजार कर रहे हैं.

किसी और देश ने नहीं दिखाई मेजबानी में रुचि

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के अलावा अन्य किसी देश या शहर ने मेजबानी करने में रूचि नहीं दिखाई. इससे विक्टोरिया को मेजबानी मिलने में कोई रुकावट नहीं हुई. विक्टोरिया सरकार ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन राज्य के चार क्षेत्रीय केंद्रों जिलॉन्ग, बेंडिगो, बल्लारेट और गिप्सलैंड में होगा. इससे इस आयोजन के लिए एक नया मल्टी-सिटी मॉडल तैयार होगा.