टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ा. मगर, अपनी पहली जीत में ही उनके खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज दिखाया है. लगातार 4 मैचों में हारने के बाद बीते दिन चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरू से था. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला आरसीबी के लिए सही साबित हुआ और चेन्नई के शुरुआती 2 विकेट जल्द ही गिर गए. चेन्नई का स्कोर 6.4 ओवर में 36-2 था. तब चेन्नई की पारी को शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने बखूबी संभाला.

हर ओर छक्कों की होने लगी बरसात

इन दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. हर तरफ चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी. उथप्पा ने जहां अपनी पारी में 9 छक्के लगाए तो शिवम दुबे ने 8 छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. उथप्पा ने 88 रन बनाए. तो वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 95 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा शाहबाज अहमद ने 41 रन बनाए. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि अब चेन्नई की शुरुआत हुई है और टीम अगर कुछ और बिन्दुओ पर काम करे तो टीम पुराने फोरम में वापस आ सकती है.