टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है. यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों  की कोशिश टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने की होगी. क्योंकि राजस्थान की 4 में से 3 जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ही आई है.

राजस्थान की बात करें तो ये टीम अभी पॉइंट्सटेबल पर टॉप पर है. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा रहे हैं.  जहां नई गेंद से बोल्ट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अश्विन के साथ मिलकर चहल बीच के ओवेरों में विकेट तो चटका ही रहे हैं, बल्कि विरोधी टीम की रनों की गति पर भी ब्रेक लगा रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा देवदत्त पडीकल और संजु सैमसन भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं.  

बैटिंग दारोमदार शुभमन गिल के कंधे पर

गुजरात टाइटन्स की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन पिछले मैच में खासे महंगे रहे थे. इसके बावजूद भी मोहम्मद शमी और राशिद खान के रूप में उनके पास बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं, जो कभी भी गेम का रूख बदल सकते हैं. वहीं इसके बाद भी कप्तान हार्दिक पंड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बैटिंग की बात करें तो गुजरात की ओर से मैथ्यू वेड और डेविड मिलर के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. इसके कारण शुभमन गिल पर बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार आ गया है. अंत में राहुल तेवतिया बल्लेबाजी से लोगों को काफी प्रभावित जरूर कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मैच में राजस्थान की पकड़ ज्यादा मजबूत होने वाली है. मगर, ये क्रिकेट है और यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है.