टीएनपीडेस्क(TNPDESK): आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का जादू इस सीजन में नहीं चल रहा है. मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. मैच हारने के कारण मुंबई इंडियंस के फैन में भी निराशा है.
वहीं मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम बोलिंग में अच्छा कर रहे है लेकिन बैटिंग में चूक जा रहे हैं. हमारी पार्टनरशिप अच्छी नहीं बनना ही हार का सबसे बड़ा कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे है लेकिन सफल नहीं हो पा रहे है.
उन्होंने कहा कि सभी बिन्दुओं पर चिंतन करेंगे और टीम की आईपीएल में वापसी कराएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी एक खिलाड़ी के अच्छा प्रदर्शन से मैच नहीं जीत सकते हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल के बैटिंग की तारीफ भी किया. उन्होंने कहा कि विरोधी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
उन्होंने आखिर में मैच हार की जिम्मेदारी खुद लिया और कहा कि अगले मैच से हम बेहतर करेंगे. बता दे कि आईपीएल में पहली बार हुआ है कि मुंबई की टीम लगातार इतने मैच हारी हो. इससे पहले 2013 में दिल्ली और 2019 में बैंगलोर की टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
Recent Comments