टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में मंगलवार को आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स  से होने वाला है. मगर, इस मैच में सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली पर होने वाली है. विराट ने अपने पिछले तीन मैचों में 12,1 और 48 का स्कोर किया है. फैंस उनके फॉर्म को लेकर खासे चिंतित हैं. सभी कोहली को 2016 वाले फॉर्म में देखना चाहते हैं, जब उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखते हुए 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे. पिछले सीजन में भी विराट का बल्ला काफी शांत रहा था, मगर, इस बार फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

पीटरसन ने किया कमेन्ट

मैच से ठीक पहले कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए कहा कि वो आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोहली को एक्शन में देखने का वो और इंतजार नहीं कर सकते. बता दें कि पीटरसन और कोहली बहुत अच्छे दोस्त हैं. पीटरसन के साथ ही तमाम भारतीय फैंस भी कोहली को एक्शन में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और उम्मीद है कि आज कोहली बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं.