टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोहली रन बनाते हुए नजर आएंगे. मगर, कोहली का बल्ला खामोश ही रह रहा है. हालांकि, कोहली ने दो पारियों में 40 से अधिक का स्कोर भी किया है, बावजूद विराट से फैंस को इससे ज्यादा की उम्मीद है. बीते दिन लखनऊ के खिलाफ भी कोहली आए और बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि कोहली दिमागी तौर पर थके हुए हैं और उन्हें आराम की जरूरत है.
शास्त्री ने कही ये बात
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके करियर के अभी भी 6-7 साल बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को यह तय करना चाहिए कि वे कोहली को और मुश्किल में ना धकेलें, खासकर तब जब बायो-बबल के कारण थकावट पहले ही चिंता का कारण बनी रहती हो. उन्होंने कहा कि फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरना और बाकी जिम्मेदारियों के चलते कोहली का दिमाग पहले ही पक गया है. उनका मानना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली को आराम देना चाहिए.
रवि शास्त्री की बात का इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी समर्थन किया है और वे भी कोहली को आराम दिए जाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को कुछ समय तक आराम लेने की सख्त जरूरत है. उन्होंने सुझाव दिया कि कोहली सोशल मीडिया से दूर रहें और खुद को फिर से ऊर्जावान बनाकर वापसी करें.
Recent Comments