टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : आईपीएल 2022 में बीते दिन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में शानदार मुकाबला देखने को मिला. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवेरों में 115 रन ही बना सकी. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन तो पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए.    

अक्षर पटेल ने दिया मजेदार जवाब

इस मैच में दिल्ली की ओर से जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल और कुलदीप यादव, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच के बाद अक्षर पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अक्षर पटेल से जब उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा तो अक्षर पटेल ने कहां कि जब हमारे स्पिनर ने पावरप्ले में गेंदबाजी की तो यह थोड़ा स्टिकी विकेट था. जब मैंने भी गेंदबाजी की, तो गेंद थोड़ी पकड़ में आ रही थी. इस पर हर्षा भोगले ने कहा कि अक्षर आपने रन देने में कंजूसी की. तो इस पर अक्षर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं गुजराती हूं ना. इसलिए मैंने ऐसा किया, रन मत दो. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मजबूत पक्ष पर गेंदबाजी की. इसके बाद से अक्षर पटेल लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.