टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में बीते दिन दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत के बर्ताव को लेकर खूब चर्चा रही. दरअसल, इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में टीम टॉप पर पहुंच गई. यह मुकाबला तो बेहद रोमांचक रहा ही, मगर, विवादित भी रहा. ऋषभ पंत के अम्पायर के फैसले को लेकर जो रवैया रहा, उसकी हर कोई आलोचना कर रहा है.
सैमसन और वाटसन ने कही ये बात
ऋषभ पंत के इस बर्ताव पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि गेंद फूल टॉस थी, इसलिए अम्पायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया. गेंद नॉर्मल थी, इसलिए अम्पायर अपने फैसले पर अडिग रहे. वहीं दिल्ली के असिस्टेंट कोच शेन वाटसन ने भी ऋषभ पंत के बर्ताव को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अम्पायर का फैसला आखिरी फैसला होता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. जो हुआ वह बेहद दुखद है.
नो बॉल नहीं दिये जाने से नाराज हुए पंत
मैच विवादों में तब शामिल हो गया, जब दिल्ली की टीम को जीत के लिए आखिरी 36 रन बनाने थे. दिल्ली के बल्लेबाज रावमैन पॉवेल ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए थे. मगर, तीसरी गेंद फूल टॉस फेंकी गई थी और यही गेंद विवाद का कारण बना. अम्पायर ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिया, जबकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लगा कि ये नो बॉल है. इस बात से ऋषभ गुस्सा हो गए, और अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे इशारे से नो बॉल चेक करने को कहने लगे. इसके कारण कुछ समय तक मैच रुक भी गया.
Recent Comments