टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को अप्रोच किया. जिसे पोंटिंग ने रिजेक्ट कर दिया है. पॉन्टिंग अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने से भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बात की थी. मगर, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने भी इंग्लैंड टीम के कोच बनने से इंकार कर दिया. 

दोनों ही खिलाड़ी अभी आईपीएल में अपनी टीमों पर ध्यान देना चाहते हैं. दोनों खिलाड़ियों के ऑफर रिजेक्ट करने के बाद माना जा रहा है कि इंग्लैंड बोर्ड अब वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन को टेस्ट कोच के रूप में देख रही है. गिब्सन पहले वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की कोच की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं.

आईपीएल में पोंटिंग और जयवर्धने अभी अपनी टीमों पर फोकस करना चाहते हैं. जयवर्धने अभी मुंबई के कोच हैं और मुंबई इस सीजन में बहुत ही खराब दौर से गुजर रही है. अब तक इस टूर्नामेंट में मुंबई को एक जीत भी नसीब नही हुआ है.