टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में बीते दिन खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में भले ही हैदराबाद को हार मिली हो, मगर, ये मैच पूरी तरह हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के नाम रहा. उमरान मलिक ने इस मैच में 153 km/h की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको हैरान कर दिया. यही नहीं गुजरात की टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे और उन सभी को उमरान ने ही आउट किया. उमरान की गेंदबाजी इस कदर हावी रही कि उन्होंने 4 बल्लेबाजों की तो गिल्लियां ही उड़ा दी. जबकि, एक बल्लेबाज को कैच आउट कराया.
उमरान ने बताई अपनी ख्वाहिश
मैच के बाद बात करते हुए उमरान मलिक ने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि एक दिन वे 155km/h की रफ्तार से जरूर गेंद डालेंगे. मगर, अभी उनका ध्यान अपनी स्पीड पर नहीं बल्कि सही जगह पर गेंद डालने पर है. उमरान मलिक ने इस मैच में अपने आईपीएल कैरियर का पहला पांच विकेट लिया है.
वहीं इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 196 रनों का लक्ष्य गुजरात के सामने रखा. इसके जवाब में राहुल तेवतिया और राशिद खान की विस्फोटक पारी की बदौलत आहिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया.
Recent Comments