टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एलॉन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है, तब से ही वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोग उन्हें टैग कर के अलग-अलग कंपनियों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी मस्क को ट्वीट किया है.
शुभमन गिल ने एलॉन मस्क को ट्वीट करते हुए लिखा कि एलन मस्क, प्लीज स्वीगी (swiggy) को खरीद लीजिए, ताकि वह समय पर डिलीवरी कर सके. इस ट्वीट में गिल ने एलॉन मस्क को टैग भी किया है. मगर, एलॉन मस्क को ट्वीट करना शुभमन गिल के लिए ही भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
फैंस ने किया जमकर ट्रोल
एक यूजर ने शुभमन गिल को कमेंट करते हुए लिखा कि वह (स्वीगी) आपकी टी20 वाली बैटिंग से अब भी ज्यादा फास्ट हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शुभमन का स्ट्राइक रेट इस सीजन में किंग कोहली से तो बेहतर है. वहीं एक फीमेल फैन ने शुभमन की तारीफ करते हुए लिखा कि आपको स्वीगी की क्या जरूरत है? मैं आपके लिए खाना बना सकती हूं. गिल के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी ने भी ट्वीट कर शुभमन गिल को जवाब दिया है. स्वीगी ने ट्वीट कर लिखा कि हाय शुभमन गिल, ट्विटर हो या ट्विटर ना हो, हम सिर्फ यहीं चाहते हैं कि आपके ऑर्डर के साथ सब कुछ ठीक हो (यदि आप ऑर्डर कर रहे हैं तो). अपने ऑर्डर की सभी जानकारी के साथ DM में हमें मिलें. हम उस पर तेजी से काम करेंगे. इसके बाद स्वीगी ने एक और ट्वीट किया और बताया कि उन्हें शुभमन गिल का मैसेज मिल गया है, उस पर जल्द काम किया जाएगा.
बता दें कि शुभमन गिल अभी गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रही है. आईपीएल के इस सीजन में शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पंजाब और दिल्ली के विरुद्ध उन्होंने रन बनाए. मगर, वे दो बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे हैं.
Recent Comments