टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना को देखते हुए इस बार सिर्फ दो शहर मुंबई और पुणे में ही आईपीएल के लीग मुकाबले का आयोजन किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल के लिए तारीख और वेन्यू का एलान नहीं किया था. इसके बाद से ही फैंस इंतजार कर रहे थे कि ये मैच कब और कहां खेला जाएगा. 

तो बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए बताया कि पहला प्लेऑफ और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में 24 और 25 मई को खेला जाएगा. जबकि दूसरा प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 27 और 29 मई को खेला जाएगा. 

सौरभ गांगुली ने की घोषणा 

इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जहां तक आईपीएल के नॉक आउट का सवाल है, प्लेऑफ और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में पूरे 100 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल का लीग स्टेज 22 मई को खत्म हो रहा है. ऐसे में फैंस बेसब्री से आईपीएल के प्लेऑफ के डेट्स का वेट कर रहे थे.