टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंगोलिया में आयोजित हुए एशिया चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के फाइनल में पहलवानों को सीधे एंट्री मिलने पर देश के कई उदीयमान पहलवान नाराज हुए. जिसके बाद कुश्ती महासंघ ने फैसला लिया कि अब खिलाड़ियों को ट्रायल के फाइनल में सीधे एंट्री नहीं मिलेगी.
देश के कई पहलवान थे खफा
कुश्ती महासंघ के इस बड़े फैसले के बाद ओलंपिक खेलों में देश को सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक दिला चुके रेसलर रवि दहिया और बजरंग पूनिया को आगामी कॉमनवेल्थ खेल और एशियाई खेलों के चयन ट्रायल के फाइनल में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. एशिया चैंपियनशिप के ट्रायल में बजरंग को 65 किलो में एकमात्र मुकाबले में रोहित से कड़ी चुनौती मिली, जबकि महासंघ के इस फैसले से खफा अमन ने 57 किलो फाइनल में रवि को वॉकओवर दे दिया. वहीं दीपक पूनिया (86 किलो) को फाइनल में सीधे प्रवेश मिला था, जिसे बाकी पहलवानों ने अनुचित करार दिया. किसी ने औपचारिक शिकायत नहीं की लेकिन इस फैसले की निंदा हुई थी. महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को अगली बार बेहतर बंदोबस्त करने का आश्वासन दिया था.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments