टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमजद खान एक प्रतिष्ठित पूर्व मुक्केबाज और अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर हैं. उन्होंने विभिन्न वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने भारत के कई राज्यों में तरह-तरह की फाइट आयोजित कर नए मुक्केबाजों को मौका दिया है. हाल ही में टीम अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन द्वारा अमजद खान के नेतृत्व में एक प्रसिद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कई युवा ऊर्जावान मुक्केबाजों ने एक मंच पर देखा है जिसके कारण सभी को एक ही रिंग में देखने का यह बहुत अच्छा मौका था.
कोलकाता में पहली बार क्रूज शिप पर बॉक्सिंग मैच
बहुत दिनों बाद कोलकाता में इतना बड़ा फाइट नाइट का आयोजन हुआ. यहां तक कि, यह भारत में दूसरी बार और कोलकाता में पहली बार था, जब क्रूज शिप पर इस तरह बॉक्सिंग मैच का आयोजन किया गया. आयोजन का पूरा श्रेय एकेबीएफ को जाता है. सुबनूर क्रिएशन के मालिक जमाल इस्लाम ने आयोजन को सफल बनाने में बहुत मदद की, साथ ही वीनस पार्टनर विवाडा क्रूज वेन्यू पार्टनर थे, जिन्होंने भारत में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन को संभव बनाया. इसके अलावा करव मिनरल्स एंड केमिकल एलएलपी के मालिक कुणाल, ग्लव्स पार्टनर AXG न्यू गोल, EMechmart ट्रैवल पार्टनर थे और उनके संस्थापक तालिब मोहम्मद खान, चंदन सिंह और उनकी कंपनी, ब्राइट पाथ एजुकेशनल पार्टनर थे, SITI ब्रॉडकास्ट पार्टनर ने बहुत मदद की. आयोजन को सफल बनाना.
7 बाउट में हुआ मैच सम्पन्न
विवाडा क्रूज का मिलेनियम पार्क हर्षोल्लास और उत्साह से भरा हुआ था. बाउट 1 सुपर फ्लाई वेट कैटेगरी में रेड कॉर्नर की हेली ताना तारा और ब्लू कॉर्नर की हशमत नुरानी सामने आईं. हेली टाना तारा को विजेता घोषित किया गया. बाउट 2 में फेदर वेट कैटेगरी में रेड कॉर्नर के अंशु कुमार शॉ और ब्लू कॉर्नर के अशफाक खान ने मुकाबला शुरू किया जिसमें अंशु कुमार शॉ ने विजेता घोषित किया. बाउट 3 सुपर लाइटवेट वर्ग में रेड कार्नर के अभिषेक कुमार और ब्लू कार्नर के बंटी सिंह सामने आए, जिसमें अभिषेक कुमार ने विजेता घोषित किया. बाउट 4 में सुपर वेल्टर भार वर्ग रेड कार्नर के अंकित जांगीर और ब्लू कार्नर के मनोज सिंह ने मुकाबला शुरू किया जिसमें मनोज सिंह ने विजेता घोषित किया. बाउट 5 में, सुपर मिडिल वेट वर्ग, रेड कॉर्नर के जलालुद्दीन शेख मेरी और ब्लू कॉर्नर के युगांधर तांबट ने लड़ाई शुरू की, जिसमें युगांधर तांबट ने विजेता घोषित किया. बाउट 6 में, सुपर बैंटम के भार वर्ग के तहत, से रेड कॉर्नर की ओर से नवीद मोहम्मदी और ब्लू कोनर की ओर से मनजीत आए, दिलचस्प मैच ड्रॉ रहा. बाउट 7 में सुपर मिडल के भार वर्ग के तहत रेड कॉर्नर की ओर से साहिल सिंह और ब्लू कोनर की ओर से कलीम अहमद खान ने मैच की शुरुआत की जिसमें साहिल सिंह ने विजेता घोषित किया.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments