टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में बीते दिन दिल्ली को 91 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. जीत के बाद धोनी ने टीम के युवा खिलाड़ियों को जमकर सराहा. धोनी ने टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की जमकर तारीफ की है. दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच में दिल्ली के 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. साथ ही दोनों ने काफी किफायती गेंदबाजी भी की.

धोनी ने मैच के बाद कहा कि दिल्ली के बिग हिटर्स पर लगाम सबसे जरूरी था. इसमें सिमरजीत और मुकेश ने शानदार काम किया. दोनों समय के साथ mature हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों में काफी काबिलियत है. धोनी ने कहा कि ये युवा खिलाड़ी जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही उनके खेल में निखार आएगा. गेम पढ़ने की समझ आएगी कि कौन सी बॉल आपको डालनी है और कौन सी नहीं डालनी है.

“टॉस हारना अच्छा रहा”

टॉस हारने पर माही ने कहा कि यह एक परफेक्ट मैच हुआ. बड़े मार्जिन से जीतने से काफी मदद मिलती है. बैटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. यदि हम टॉस जीतते, तो पहले गेंदबाजी करते. मगर, टॉस हारना हमारे लिए अच्छा रहा. बॉल रुककर आ रही थी जो सिर्फ 13-14 ओवरों तक ही हुआ. जब बोर्ड पर अच्छे रन लगते हैं तो मदद तो मिलती ही है.