टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने ग्रुप डी मुकाबले में यूएसए को 4-1 से हराकर मंगलवार को उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले में कनाडा को 4-1 से हराया था  और अब लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों में अपनी स्थिति मजबूत की.

सिंधु ने किया जीत का पासा अपनी ओर

पीवी सिंधु ने एक बार फिर जेनी गाई पर 21-10, 21-11 से जीत का नेतृत्व किया, तनीषा क्रैस्टो और ट्रीसा जॉली की युगल जोड़ी ने फिर फ्रांसेस्का कॉर्बेट और एलीसन ली को 21-19, 21-10 से हराया, इससे पहले आकाश कश्यप ने एस्तेर शी पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की और भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली.

पुरुष टीम ने नॉकआउट चरण के लिए किया क्वालीफाई

पूर्व में दो कांस्य पदक जीत चुकी भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला बुधवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में कोरिया से होगा. भारतीय पुरुष टीम ने भी अपने ग्रुप में शीर्ष दो में जगह पक्की करने के बाद नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया.

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क