टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी चरण में पहुंचने वाला है. सभी टीम प्लेऑफ़ की तैयारी में लगी हुई हैं. अपने पहले ही सीजन में लखनऊ और गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मगर, कोलकाता की टीम इस सीजन प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर है. इससे टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर खासे परेशान हैं.
कोलकाता के खराब प्रदर्शन के पीछे फ्रेंचाइजी के बार-बार टीम प्रबंधन में दखल को जिम्मेवार माना जा रहा है. अभी तक टीम ने 12 मैच खेले हैं और इन 12 मैचों में ही टीम ने अब तक 20 खिलाड़ियों को मौका दिया है. कोलकाता ने इस पूरे सीजन एक भी मैच में अपनी टीम रिपीट नहीं की है. इस बार-बार हो रहे बदलाव से भी श्रेयस अय्यर खासे नाराज हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा बयान दिया है.
श्रेयस अय्यर ने दिया ये बयान
श्रेयस अय्यर ने बयान दिया है कि यह काफी मुश्किल है. कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं. जाहिर है कई मसलों पर प्रबंधन और कप्तान एक जैसी राय नहीं रख सकता, जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है.
अय्यर के इस बयान से ये साफ पता चलता है कि टीम प्रबंधन के साथ कप्तान की ट्यूनिंग फिट नहीं बैठ रही है. ये वही श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दो साल पहले फाइनल में जगह बनाई थी. अगर उनका कोलकाता की टीम प्रबंधन के साथ ट्यूनिंग ठीक नहीं है तो टीम को मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा. क्योंकि इस सीजन तो टीम का प्रदर्शन खराब रहा, मगर, अगले सीजन में टीम जरूर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.
Recent Comments