टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल का मौजूदा सीजन अब खत्म होने के कगार पर है. आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्डकप भी खेलना है. इसके लिए सभी खिलाड़ी जी-जान से जुटे हुए हैं. मगर, साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड-कप के लिए अभी ही भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. मगर, ये ऐलान बीसीसीआई ने नहीं, बल्कि एक क्रिकेट फैन ने किया है.
कार्ड पर लिखा भारतीय खिलाड़ियों का नाम
दरअसल, बीते दिन दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में एक फैन एक कार्ड लिए हुए नजर आया, जिसमें उसने टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया था. इस कार्ड के साथ उस फैन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल तस्वीर के मजे भी ले रहे हैं. इस फैन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. साथ ही टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा को रखा है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर और भी यूजर टीम के बारे में अपनी-अपनी राय देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम से बाहर करो तो एक यूजर ने दीपक चाहर की जगह टी नटराजन और सिराज की जगह हर्षल पटेल को टीम में जगह दी जानी चाहिए.
Recent Comments