टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल के प्लेऑफ़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर पैट कमिन्स चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वो जल्द ही वापस ऑस्ट्रेलिया अपने घर लौट जाएंगे.

पैट कमिन्स ने माइनर हिप इंजुरी के चलते IPL से आराम ले लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मानें तो उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, ऐसे में श्रीलंका दौरे से पहले उनकी ठीक होने की उम्मीद है.

इस सीजन 5 मैच ही खेले हैं कमिन्स ने

बता दें कि पैट कमिन्स आईपीएल के इस सीजन में टीम से काफी देरी से जुड़े थे. आईपीएल से पहले वे पाकिस्तान दौरे पर थे, जहां से लौटकर वे आईपीएल से जुड़े थे. हालांकि, टीम से जुडने के बाद कोलकाता के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके. साथ ही, उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक अर्धशतक के साथ कुल 63 रान भी बनाए हैं. कमिन्स को मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने 7.25 करोड़ में खरीदा था.