टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है. इस सीजन वो तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. वहीं बीते दिन खेले गए मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बावजूद कोहली मात्र 20 रन ही बना सके. वहीं इसी मैच में जब कोहली और प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे तो कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा. खेल को रोकने के पीछे की वजह एक काली बिल्ली थी. और इसी काली बिल्ली के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

कोहली हुए ट्रोल

दरअसल, मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू ही हुई थी कि मैच के साइट स्क्रीन पर एक काले रंग की बिल्ली आकर बैठ गई. उस समय प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे. काली बिल्ली के कारण कुछ देर तक खेल को रोकना भी पड़ा. काली बिल्ली तो मैच से चली गई. मगर, इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर ने तो ये तक कहा कि इसी काली बिल्ली के कारण कोहली का फॉर्म खराब चल रहा है. तो एक यूजर ने लिखा कि कोहली को बुरी नजर से बचने के लिए जिम की वीडियो को शेयर करना बंद करना चाहिए और एक काली बिल्ली पाल लेनी चाहिए.   

आरसीबी को मिली हार

बता दें कि बीते दिन खेले गए मुकाबले में पंजाब ने बेंगलुरू को 54 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे, इसके जवाब में बेंगलुरू की टीम 155 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर जॉनी बेयरस्टो ने 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 42 बॉल पर 70 रन जड़े. इस पारी के लिए बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं बेंगलुरू की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 35 और रजत पाटिदार ने 26 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली समेत बाकी सभी प्लेयर फ्लॉप ही साबित हुए.