टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. बीती रात एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. क्वींसलैंड पुलिस की मानें तो शहर से 50 किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार कार पलट गई. इसमें एंड्रयू साइमंड्स सवार थे. कार में साइमंड्स अकेले थे. उन्हें इस एक्सीडेंट में काफी चोट आई थी. इसके लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर, डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नही हुए.
साइमंड्स की मौत की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में मातम छा गया है. हाल ही में शेन वार्न का भी निधन हुआ था. बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स काफी हरफनमौला खिलाड़ी थे. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मैच के दौरान उनका विवाद भी हुआ था, जो काफी दिनों तक चला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम पारी खेली थी. उनके निधन से क्रिकेट जगत को बहुत ही बड़ा क्षति हुआ है.
Recent Comments