टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने थॉमस कप में इतिहास रच दिया है. थॉमस कप के फाइनल में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर ये कारनामा किया है. थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार कप जीता है. इस जीत के साथ ही भारत थॉमस कप जीतने वाला विश्व का छठा देश बन गया है.
जीत के रहे कई हीरो
इस जीत के कई हीरो रहें. लक्ष्य सेन ने पहले तो सात्विक चिराग की जोड़ी ने दूसरे मैच में जीत दिलाई. इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीतकर भारत को चैंपियन बनाया.
इस टूर्नामेंट में भारत सिर्फ एक मैच हारा. वहीं इंडोनेशिया टीम भी फाइनल के पहले तक अजेय थी. भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई दी है.
Recent Comments