टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : RCB ने अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो खिलाड़ी हैं. हालांकि, विराट कोहली के इस लिस्ट में नाम नहीं होना चौंकाने वाला जरूर है.  इस मौके पर वीडियो के जरिए एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने आरसीबी फ्रेंचाइजी का धन्यवाद दिया और सभी को शुक्रिया कहा.  बता दें कि हॉल ऑफ फेम लॉन्च करने वाली आरसीबी पहली टीम है. 

आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने कुल 157 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 2 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4522 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए 91 मैचों में 3420 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं.