टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल में आज मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से होगा. इस मैच पर बाकी टीमों की भी नजर टिकी हुई है. दरअसल, पंजाब के खिलाफ दिल्ली की जीत ने प्लेऑफ़ की रेस को रोमांचक बना दिया है. आरसीबी समेत 4 टीमों की नजर मुंबई पर टिकी हुई हैं. मुंबई और हैदराबाद दोनों ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुके हैं. वहीं गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ़ में पहुंचनेवाली एकलौती टीम है. अभी लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान, और बेंगलुरू की टीम इस प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई है.
मुंबई और दिल्ली का मुकाबला तय करेगा आरसीबी की किस्मत
मुंबई का आखिरी मुकाबला 21 मई को दिल्ली से है. अगर मुंबई ने दिल्ली की टीम को हरा दिया तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी, बशर्ते आरसीबी को अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात को हराना होगा. वहीं अगर दिल्ली जीत जाती है तो आरसीबी के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचना मुश्किल होगा क्योंकि रन रेट के मामले में आरसीबी दिल्ली और लखनऊ से पीछे है. वहीं लखनऊ की टीम का आखिरी मुकाबला कोलकाता से है. अगर लखनऊ ने कोलकाता को हरा दिया तो लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी.
वहीं आज होने वाले मुकाबले में मुंबई का सामना हैदराबाद से होने वाला है. दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर थोड़े अंक जरूर हासिल कर लें, जिससे अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आ सके.
Recent Comments