टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी महिला टी 20 चैलेंज के लिए टीम की घोषणा कर दी. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को क्रमशः सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है. तीनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 से 28 मई तक खेले जाने वाले आगामी महिला टी 20 चैलेंज में भिड़ेंगी.

12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी लेंगी चैलेंज में हिस्सा

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख सितारों के साथ कोलैब करेगी. इस साल की महिला टी-20 चैलेंज में कुल बारह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने तीन स्क्वाड चुना, जिनमें प्रत्येक में कुल 16 सदस्य शामिल थे. महिला टी-20 चैलेंज का उद्घाटन मैच 23 मई को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच खेला जाएगा. 24 मई को सुपरनोवा का वेलोसिटी से मुकाबला होगा. वहीं 26 मई को वेलोसिटी का मुकाबला ट्रेलब्लेज़र से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.