टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. दिल्ली के मुकाबले से पहले रबाडा के आईपीएल में 97 विकेट थे. डेल स्टेन के खाते में भी 97 विकेट हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया है.
डेल स्टेन को छोड़ा पीछे
पंजाब और दिल्ली के मुकाबले में रबाडा ने मिशेल मार्श को आउट कर स्टेन को पीछे छोड़ दिया. अब उनके आईपीएल में 98 विकेट हो चुके हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में पंजाब टीम का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है, लेकिन रबाडा ने इस सीजन बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. 12 मैचों में, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8.36 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए हैं.
Recent Comments