सिमडेगा (SIMDEGA) : गोवा में 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया. यह आयोजन 4 से 15 मई तक चला. इसमें झारखंड की हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता बनी. बता दें कि झारखंड टीम ने अपने पहले मैच में उत्तराखंड को 05 : 01 उसके बाद हॉकी गुजरात को 20 : 0 हॉकी चंडीगढ़ को शूटआउट में 4:2, हॉकी उड़ीसा को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत को बरकरार नहीं रख पाई और पराजित होकर उप विजेता बनी.
उपविजेता झारख़ंड टीम में 18 में से 16 खिलाड़ी और कोच सिमडेगा जिला के रहने वाले
उप विजेता बनने के बाद बुधवार को झारखंड वापसी के दौरान राउरकेला रेलवे स्टेशन से उतर कर बस के माध्यम से टीम सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों एवम खिलाड़ियों ने उपविजेता बनकर लौटे खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया किया. बस से उतरते ही उन्हें फूल के गुलदस्ते देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. इनमें अधिकांश खिलाड़ी सिमडेगा जिला के हैं जिसके कारण खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए उन्हें रांची मुख्यालय की जगह राउरकेला से ही सीधे सिमडेगा आने की व्यवस्था की गई. उनके स्वागत कार्यक्रम में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष हॉकी झारखंड मनोज कोनबेगी, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, कुनुल भेंगरा, सुजीत एक्का सहित जिला के दर्जनों बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे. उपविजेता झारखंड टीम में 18 में से 16 खिलाड़ी सिमडेगा जिला के रहने वाले है, जो सिमडेगा सहित राज्य के अन्य जगह प्रशिक्षण प्राप्त करते है.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
Recent Comments