टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईपीएल की प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के लिए एक बार फिर उम्मीद जागी है और ये उम्मीद जगाई है तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने. भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया.
भुवनेश्वर ने पलटी बाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रान बना लिए थे. मुंबई को जीत के लिए आखिरी के 2 ओवेरों में मात्र 19 रन बनाने थे. मगर, 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने पूरी बाजी पलट दी. उन्होंने 19वें ओवर में बिना कोई रन डाले 1 विकेट अपने नाम किया. उनके इस ओवर मेडन ओवर ने पूरा मैच पलट दिया. इस ओवर के बाद मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे, जिसमें मुंबई के बल्लेबाजों ने 15 रन बना भी लिए. अगर, भुवनेश्वर के ओवर में रन गए होते तो शायद यह मैच मुंबई जीत जाता.
इरफान पठान को छोड़ा पीछे
इस मेडन ओवर डालने के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. इरफान ने आईपीएल में कुल 10 ओवर मेडन डाले थे जबकि भुवनेश्वर अब 11 ओवर मेडन डाल चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम दर्ज हैं जिन्होंने कुल 14 ओवर मेडन डाले हैं.
Recent Comments