टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार फिर वह रणजी ट्रॉफी को लेकर सुर्खियों में हैं. ऋद्धिमान साहा को बंगाल रणजी टीम ने नॉकआउट मैचों के लिए टीम में शामिल किया था. मगर, ऋद्धिमान साहा ने अब बंगाल टीम को छोड़ने का फैसला किया है. उनका कहना है कि उन्हें टीम में शामिल करने से पहले किसी ने उनसे बात नहीं की.
पत्नी ने बताई वजह
इस मामले पर ऋद्धिमान साहा की पत्नी रोमी ने कहा कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी के बयान से साहा दुखी हैं. इस अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर साहा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. रोमी ने साफ किया कि वह इन सवालों के बीच बंगाल टीम से नहीं खेल पाएंगे, इसलिए उन्होंने बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष को इस अपने फैसले के बारे में बताया है.
बता दें कि इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड को लेकर बयान दिए थे. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उसके बाद बोरिया मजूमदार ने इंटरव्यू ना देने के लिए उन्हें धमकाया था. इसके बाद बोरिया मजूमदार पर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया. अभी साहा गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
Recent Comments