टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय टीम को आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए नया कोच मिल सकता है. इसके लिए वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अपने भारतीय दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की भी घोषणा जल्द हो सकती है. इस सीरीज के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड टीम के साथ नहीं रहेंगे. ऐसे में पूर्व दिग्गज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
टीम में होंगे दो हेड कोच
बीसीसीआई दो हेड कोच के प्रारूप पर भी काम कर रहा है. ऐसे में घरेलू सीरीज के लिए अलग- और विदेश दौरे के लिए अलग-अलग टीम के कोच होंगे. इसके लिए भी वीवीएस लक्ष्मण का नाम रेस में आगे चल रहा है. वीवीएस लक्ष्मण को घरेलू सीरीज के लिए तो वहीं राहुल द्रविड को विदेशी दौरे के लिए टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है.
Recent Comments