टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट लिए बंगाल टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में बंगाल के खेल मंत्री भी शामिल हैं. वहीं इसके साथ भी मोहम्मद कैफ को भी टीम में जगह मिली है. बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. नॉक आउट मुकाबला 6 से 10 जून तक खेले जाएंगे.

इन खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल

इसे लेकर ही बंगाल टीम ने अपनी टीम की घोषणा की है. इस टीम की कमान भिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. उनके अलावा मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजुमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, ऋतिक चटर्जी, सायन मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, इशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋतविक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल,नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ और अंकित मिश्रा शामिल हैं.

मोहम्मद कैफ और मनोज तिवारी भी होंगे टीम का हिस्सा

इस टीम की बात करें बंगाल के राज्य खेल मंत्री मनोज तिवारी भी टीम का हिस्सा होंगे. वहीं मोहम्मद शामी के खेलने पर संदेह है क्योंकि उन्हें इसके लिए भारतीय टीम की मंजूरी लेनी होगी. वहीं मोहम्मद कैफ भी टीम का हिस्सा होंगे. मोहम्मद कैफ ये भारतीय टीम वाले मोहम्मद कैफ नहीं हैं बल्कि ये भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई हैं.