टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान भास्कर गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उनके पैनल द्वारा जो संविधान तैयार किया गया है, उसे मान्यता दी जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि कोर्ट अपनी निगरानी में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का चुनाव कराने का निर्देश भी जारी करे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में आदेश जारी करते हुए COA का गठन किया था. भास्कर गांगुली इस COA के सदस्य हैं. कोर्ट ने इस समिति को जिसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी और गांगुली शामिल हैं, उन्हें राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार एआईएफएफ का संविधान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
जनवरी 2020 में ही सौंपा था संविधान का मसौदा
CJI एनवी रमणा को लिखे पत्र में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गांगुली ने बताया कि उन्होंने एसवाई कुरैशी के साथ मिलकर जनवरी 2020 में एआईएफएफ के संविधान का मसौदा सौंप दिया था. गांगुली ने अपने पत्र में लिखा है कि हमने जनवरी 2020 में ही संविधान का मसौदा सौंप दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में अधिक प्रगति नहीं हुई है. इसके कारण एआईएफएफ चुनाव कराने के लिए कोई फैसला नहीं कर पा रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि नियमों के अनुसार उसके मौजूदा अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट से मेरी प्रार्थना है कि इस मामले को प्राथमिकता और नए संविधान को स्वीकृति दी जाए. साथ ही इसे तुरंत लागू करने के लिए एआईएफएफ को निर्देश दिया जाए. ताकि भारतीय फुटबॉल का तेजी से विकास हो सके.
Recent Comments