टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल में बीते दिन कोलकाता और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में रनों की ऐसी बारिश हुई जो हर क्रिकेट फैंस को याद रहेगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां डि कॉक और केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास की एकलौती ओपनिंग जोड़ी बनी जो पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर डटी रही. तो वहीं अंत में कोलकाता के रिंकू सिंह ने रनों की झड़ी लगा कर अपनी पारी यादगार बना दी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की ओर से डि कॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने क्रीज पर आए और दोनों अंत तक क्रीज पर डटे रहे. दोनों के बीच 210 रनों की साझेदारी हुई. डि कॉक ने 70 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 140 रान बनाए, उन्होंने इस पारी में 10 छक्के भी जड़ें. वहीं केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रन बनाए.

रिंकू सिंह ने खेली विस्फोटक पारी

211 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के शुरुआती 2 विकेट 9 रन पर ही गिर गए. इसके बाद नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई, बाद में सैम बिलिंग्स ने भी 36 रनों की पारी खेली. मगर, इन पारियों से भी लक्ष्य काफी दूर था. इसके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने मैच में रोमांच ला दी. उन्होंने मात्र 15 गेंद में ही 40 रन जड़ डाले. ऐसा लग रहा था कि कोलकाता को इस मैच में रिंकू सिंह जीत दिला ही देंगे. मगर आखिरी ओवर में एक नामुमकिन सा दिखने वाला कैच पकड़कर इवन लुईस ने रिंकू सिंह और कोलकाता दोनों की ही उम्मीद तोड़ दी. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है.