टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आ रही है. यह सीरीज 9 जून से शुरू होगा. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आई है.
सीरीज से पहले दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि DDCA ने मैच से पहले स्टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद मैच देखने में दर्शकों को बेहद ही आनंद आने वाला है. क्योंकि स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला है.
बाकी मैचों में भी हो सकती है 100 प्रतिशत एंट्री
वहीं माना जा रहा है कि दिल्ली के बाद बाकी मैचों में भी दर्शकों की 100 फीसदी एंट्री की मंजूरी दी जा सकती है. बता दें कि सीरीज का पहला मैच दिल्ली में 9 जून को, दूसरा कटक में 12 जून को, तीसरा विशाखापत्तनम में 14 जून को, चौथा मैच राजकोट में 17 जून को और पांचवां और आखिरी मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा.
Recent Comments