टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने के कगार पर है. मगर, अभी सिर्फ तीन टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. चौथे टीम के लिए अभी भी दिल्ली और आरसीबी के बीच टक्कर जारी है. ऐसे में आज होने वाले मुंबई और दिल्ली के बीच का मुकाबला दिल्ली के लिए करो या मरो मुकाबला होने वाला है. 

आरसीबी और दिल्ली में प्लेऑफ की रेस

दिल्ली की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. उसके अभी 14 अंक हैं. वहीं आरसीबी के 16 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है.  अगर, आज के मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को हरा दिया तो दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, क्योंकि दिल्ली का रन रेट आरसीबी की तुलना में अच्छा है. वहीं अगर, दिल्ली की टीम हार गई तो उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. इस मैच में दिल्ली और आरसीबी दोनों की ही धड़कने तेज होने वाली है. 

वहीं मुंबई की बात करे तो उनके सामने दिल्ली का पलड़ा इस सीजन में भारी रहा है. मगर, आखिरी में अगर मुंबई की टीम ने दिल्ली को हरा दिया तो दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्म जरूर हो जायेगा.