टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा कर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है. मगर, इसी मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सुनील गावस्कर को परेशानी में डाल दिया है.
ये किया था कमेंट
दरअसल, जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन बल्लेबाजी कर रहे थे. हेटमायर तुरंत ही क्रीज पर आए थे. इसी बीच कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने हेटमायर की पत्नी को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी. तब ही से उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. फैंस उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग करने लगे हैं.
दरअसल, सुनील गावस्कर ने कमेंट किया था कि हेटमायर की पत्नी ने डिलीवर कर दिया है, क्या हेटमायर अपनी टीम के लिए डिलीवर कर पाएंगे? बता दें कि हेटमायर की पत्नी ने 10 मई को बच्चे को जन्म दिया है. तब हेटमायर अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे. सब ठीक होने के बाद वह वापस टीम से जुड़े हैं.
Recent Comments