रांची(RANCHI)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस और उबेर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को थॉमस और उबेर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से अपने आवास पर मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की.
भारत को बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व
प्रधानमंत्री ने खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा -"हां, हम कर सकते हैं का रवैया, आज देश में नई ताकत बन गया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देगी. प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबेर कप के भारतीय बैडमिंटन दल को बधाई देते हुए कहा कि भारत को बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व है.पूरे देश की तरफ से आपको बधाई मिल रही है. पूरा देश आप लोगों पर गर्व कर रहा है. आप लोगों ने इतिहास का निर्माण किया है. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि आप देश की भावी पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं.आपने देश की शान को बढ़ाया है.अब हमें रुकना नहीं है. अभी और भी आगे जाना है और भी मेडल लाने हैं.
दशकों बाद भारत ने यह उपलब्धि हासिल की
उन्होंने कहा कि थॉमस कप की जीत ने देश का मान बढ़ाया है. दशकों बाद भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान 14 साल की शटलर उन्नति हुड्डा ने कहा कि जो चीज उसे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह यह है कि आप कभी भी मेडलिस्ट और नॉन-मेडलिस्ट के बीच भेदभाव नहीं करते हैं.मैंने इस टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है.अगली बार महिला टीम को भी जीत दर्ज करनी होगी.यह भरोसा है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है, क्योंकि हमने 73 साल बाद थॉमस कप जीता.क्वार्टर फाइनल के दौरान दबाव था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हम हार गए तो हमें पदक नहीं मिलेगा.हम पूरे हौसले के साथ डटे रहे. हम विभिन्न चरणों में जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित थे.
Recent Comments