टीएनपी डेस्क(TNP DESK): के. एल राहुल को T20 सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें T20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है.के एल राहुल के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया गया. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को सीरीज में जगह नहीं दी गई है.उन्हें आराम करने का मौका दिया गया है.आई पी एल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज इमरान मलिक को T20 टीम में जगह मिली है. पहली बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में मौका मिला है.
BCCI ने किया टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने रविवार शाम टीम का ऐलान कर दिया.आईपीएल के समापन के बाद 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट की तैयारी के लिए आराम दिया गया है.
Recent Comments